पुलिस कार्रवाई में लागभग 4 टन अवैध कोयला जब्द
कुल्टी । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अवैध कोयला व्यापार पर नियमित छापामारी कर रही है। कुल्टी थाना और चौरांगी फाडी से पुलिस नियमित छापामारी किया और भारी मात्रा में कोयला जब्द की। इसमें लगभग 4 टन कोयला जब्द किया गया है। छापामारी कोयला की पूरी बड़े पैमाने पर अवैध कोयला के खनन के कार्य चल रहा है, कोयले की खदान से निकालकर जमा किया जाता है तथा छोटे-छोटे वाहन द्वारा कई फैक्ट्रीयों पहुंचाया जाता है। इसके बाद अन्य जिले में झारखंड, यूपी बिहार तक पहुंचाया जाता है, कुल्टी थाना और चौरंगी फांडी बाईपास रोड कोयला ठिकाना में अभियान चलाया गया, अवैध कोयले से लदी 4 साइकिल और कोयले से लदी दो मोटरसाइकिलें जब्द की गई।