मंत्री मलय घटक ने होम्योपैथिक कॉलेज के मैनेजिंग कमेटी की बैठक में की शिरकत
बर्नपुर । राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने शनिवार को आसनसोल के होम्योपैथिक कॉलेज के मैनेजिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मलय घटक ने कहा कि आज की बैठक में होम्योपैथी कॉलेज के परिचालन को लेकर कुछ जरूरी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के कारण बीते लंबे समय से ऑनलाइन क्लासेस करवाए जा रहे थे। लेकिन अब नियमित रूप से क्लासेस शुरू होने वाले है। आज की बैठक में उसे लेकर चर्चा की गई। साथ ही नए ऐडमिशंस को लेकर भी बैठक में मंथन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज के विस्तार को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई।