रवींद्र भवन में हज पर जाने वाले यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण, मंत्री मलय घटक ने कहा ममता बनर्जी उनके साथ
आसनसोल । आसनसोल के रवींद्र भवन में हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर कोलकाता से प्रशिक्षुकों ने हज पर जाने वाले यात्रियों को प्रशिक्षण दिया। मुख्य रूप से उपस्थित मंत्री मलय घटक ने कहा कि जब से ममता बनर्जी की सरकार वर्ष 2011 में राज्य में आई है। तब से हज यात्रियों के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोलकाता एयरपोर्ट के पास एक हज हाउस बनाया है।
जहां उनके रहने खाने की व्यवस्था की है। हज पर जाने वाले यात्री एयरपोर्ट की तरफ रवाना होंगे उस समय ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में से कोई न कोई मंत्री जरूर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वहां पर मौजूद रहेगा। उनकी रवानगी अच्छे से हो यह निश्चित करेगा।वापसी पर भी मंत्रिमंडल का कोई मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद रहेगा। सभी हाजी सकुशल अपने अपने घरों को पहुंच जाएं इसकी व्यवस्था की जाती है।
आसनसोल से कोलकाता जाने वाले हज यात्रियों को कोई असुविधा न हो उन्होंने सभी हज यात्रियों को आश्वासन दिया कि ममता बनर्जी कि सरकार हमेशा हज यात्रियों के साथ थी है और भविष्य में भी रहेगी। इस मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय, मालविका खाटूवा, मो. नदीम, हाजी मो.कैसर, सैयद मो. अफरोज, वशिमूल हक, फंसवी आलिया, तलत शाहमीद सहित अन्य मौजूद थे।