बेटी के लिए लड़का देखने आई मां की सड़क दुर्घटना में मौत, एक अन्य हुआ घायल, सड़क जाम
जामुड़िया। रविवार की दोपहर जामुडिया थाना के श्रीपुर फाड़ी अंतर्गत बेनाली मोड़ के पास नेशनल हाईवे 2 पर एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर व्यापक संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर किसी तरह जाम हटाया। इस दौरान काफी देर तक हाइवे के दोनों ओर आवागमन बाधित रहा। सड़क जाम कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि यहां ट्रैफिक को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। बार-बार यहां पर सावधानी बरतने को कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। यहां पर तैनात ट्रैफिक कर्मी ड्युटी के दौरान पास स्थित होटल में बैठकर मोबाइल फोन चलाते रहते हैं। लोगों को अपनी जान हथेली पर लेकर सड़क पार करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस हादसे में जिस की मौत हुई है उसके परिजनों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। वहीं स्थानीय सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि एक पुरुष और महिला बाइक से चितरंजन से बेनाली ग्राम अपनी लड़की के शादी के लिए लड़का देखने आए थे। लड़का देखने के बाद वापस घर जाने के क्रम में दोनों सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान रानीगंज की ओर से तेज गति से आ रही एक कार ने उन्हें धक्का मारते हुए भाग निकला। इस हादसे में महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। बाद में पुलिस ने घातक कार को निघा के पास पकड़ लिया। मृतका का नाम आधूरी गोस्वामी (44) बताया जा रहा है और जो घायल है उसका नाम अनिल कुमार दास (55) बताया जा रहा है।