रक्तदान शिविर और नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन
जामुड़िया । बोगराचट्टी कॉलोनी में रविवार को बोगड़ा उदयन स्पोर्ट एंड कल्चरल क्लब की ओर से रक्तदान शिविर और नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का उदघाटन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चाटर्जी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह उपस्थित थे। साथ ही हरेराम सिंह के हाथों छोटे छोटे बच्चों के बिच स्कूल बेग वितरण किया। जामुड़िया ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत लोगों को बीच जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान बोगड़ा उदयन स्पोर्ट एंड कल्चरल क्लब ने क्लब का ऑनलाइन वेबसाइट भी लॉन्च भी किया। इस कार्यक्रम में जामुड़िया ट्रैफिक एसआई सुबेदु मिश्रा के अलावा बोगराचटी कॉलोनी की वार्ड कॉन्सिलर बैशाखी बाउरी, प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर रतन दत्ता, रिंटू मंडल, संकु मण्डल, सुजीत नायक, कल्याण कर्माकर, सुरजित बिस्वास सहित बोगड़ा उदयन स्पोर्ट एंड कल्चरल क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने बोगड़ा उदयन स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब के इस प्रयास की सराहना की उन्होंने कहा कि एमएलए के रूप में उनके पास भी कई लोग रक्त के लिए आते हैं। ऐसे में इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन करना बेहद जरूरी है। साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को सही रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। हरेराम सिंह ने कहा कि यहां की जनता के वह बहुत शुक्रगुजार हैं कि उनके सहयोग से वह यहां के विधायक बने। अब वह यहां की जनता की हमेशा सेवा करने को ही अपना एकमात्र लक्ष्य समझते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शिरकत करके उनको बेहद खुशी हुई। वही इस तरफ से जुड़े बोगड़ा कॉलोनी निवासी संदीप दत्ता ने बताया कि कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने बताया कि रक्त की कमी से कई लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में इस शिविर का आयोजन किया गया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। ऐसे में उनके लिए अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई को जारी रखना अब काफी कठिन हो गया था। ऐसे बच्चों को पढ़ाई लिखाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बैग वितरण कार्यक्रम भी किया गया जिससे वह पढ़ाई के प्रति उत्साहित रहे और नियमित रूप से स्कूल जाएं। उन्होंने बताया कि बोगड़ा उदय स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब का मकसद है कि अपने तमाम गतिविधियों से समाज को एक बेहतर जगह बनाया जाए।