महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा का मनाया गया 69वां जन्मदिन
आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर के महावीर स्थान सेवा समिति सचिव अरुण शर्मा के 69वें जन्मदिन घुमधाम से समिति की ओर से मनायी गई। वहीं मंदिर स्थित समिति कार्यालय में अरुण शर्मा ने केक काटकर सदस्यों को खिलाया। मौके पर मंदिर के बाहर बैठे जरूरतमंदों के बीच खीर बांटे गए। इस मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रेरक प्रबीर धर, भुनेश्वर भगत, मनीष भगत, अभिषेक बर्मन, अनिल शर्मा सहित उनके पोते व अन्य सदस्य मौजूद थे। सभी ने अरुण शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना भगवान से की। सनद रहे कि अरुण शर्मा के नेतृत्व में महावीर स्थान सेवा समिति बीते कई वर्षों से मंदिर का विकास किया गया है। तथा विभिन्न सामाजिक कार्य नियमित रूप से किये जाते हैं। उनकी जन्म दिन पर मंत्री मलय घटक, निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आर्य समाज के प्रधान जगदीश प्रसाद केडिया, नथमल शर्मा, जगदीश शर्मा, सोमनाथ विश्वाल, नरेश अग्रवाल, शंभूनाथ झा, मुन्ना शर्मा, पुनीत संतोड़िया, शंकर शर्मा, विनोद गुप्ता, मुकेश शर्मा, संजय जालान, पारस सोनकर सहित आसनसोल के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की। इसके बाद समिति के सदस्यों ने अरुण शर्मा के नेतृत्व में महावीर स्थान सेवा समिति जिस तरह से सामाजिक कार्य करती आ रही है।
आगे भी इनके नेतृत्व में ठीक उसी तरह से इन कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।