रानीगंज में लगाया गया नाका चेकिंग
रानीगंज । सोमवार सुबह रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांड़ी पुलिस की तरफ से पंजाबी मोड़ में ब्रिज के नीचे नाका चेकिंग लगाई गई। छोटी बड़ी हर गाड़ी की सघनता से जांच की गई। दरअसल पिछले कुछ दिनों में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जो इस क्षेत्र के कानून व्यवस्था पर विपरीत असर डाल सकती हैं।
हाल ही में रानीगंज में ही एक वाहन से 3 करोड रुपए बरामद किए गए थे। इसके अलावा और भी कई स्थानों से वाहनों में आपत्तिकर चीजें मिली थी। इन घटनाओं के बाद से ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। विभिन्न स्थानों पर नाका चेकिंग के जरिए ऐसी घटनाओं पर नकेल कसने में जुट गई है।