चरणपुर ग्राम चुआड़ विद्रोह स्मारक कमिटी ने मनायी गई बुद्ध जयंती
बाराबनी । सोमवार को पूरा देश के साथ-साथ आसनसोल के विभिन्न इलाकों में भी बुद्ध जयंती मनाई गई। इस मौके पर बाराबनी ब्लाक के चरणपुर गांव में बुद्ध जयंती पालन की गई। चरणपुर ग्राम चुआड़ विद्रोह स्मारक कमिटी की तरफ से बुद्ध जयंती मनाई गई। इस मौके पर गर्ल्स कॉलेज के अध्यापक बीरू रजक, जिला अस्पताल के सुपर डॉ. निखिल चंद्र दास, शिक्षक वरुण बाउरी, राजबंशी बाउरी, सिंटू भुइयां सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपेन बाउरी और तरुण बाउरी की अहम भूमिका रही।