सालनपुर ब्लॉक में मनाया गया कृषि दिवस
सालानपुर । पश्चिम बंगाल सरकार की पहल पर मंगलवार को पूरे राज्य में किसान दिवस मनाया जा रहा है। इस किसान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने किसानों को सम्मानित करने और कृषि कार्यों में उनकी रुचि बढ़ाने के लिए कृषक रत्न सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दिन सालनपुर क्षेत्र के कई किसानों को इस सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र और 10,000 रुपये का अनुदान चेक दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष एवं आसनसोल निगम मेयर एवं विधायक बिधान उपाध्याय, सालानपुर ब्लॉक पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी घासी करमाकर, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद अध्यक्ष एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालनपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह आदि थे। कृषि विभाग के राजर्षि बनर्जी, आत्मा परियोजना के बीटीएम उदयन दास, बीएलडी और कार्यालय केवी और डॉ. सुमना घरामी, केपीएस विभाग के समीर रंजन सरकार और विस्वजीत मांझी और कई अन्य।