कालबैशाखी से क्षतिग्रस्त गांव के पीड़ित लोगों को दिया गया आर्थिक सहायता, प्रशासन तेजी से कर रही बचाव कार्य
पांडवेश्वर । दुर्गापुर के फरीदपुर ब्लॉक के प्रतापपुर गांव मंगलवार को कालबैशाखी से क्षतिग्रस्त हो गया। विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती पीड़ितों से गांव में जाकर मिले। मंगलवार को आए चक्रवात के कारण प्रतापपुर गांव में कई मिट्टी के घरों की चाल ओर टिन की छतें उड़ गईं। सूचना पाकर पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे। पंचायत उपप्रमुख संजय मुखर्जी व तृणमूल के अन्य नेता उनके साथ थे। मौके पर पहुंचकर विधायक ने तूफान से प्रभावित लोगों का साथ देने का आश्वासन दिया। तूफान से प्रभावित लोगों को पर्याप्त मुआवजा और राहत देने की व्यवस्था की गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों के घरों के चाल उड़कर तालाब में गिर गए। घटना को लेकर विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि प्रशासन काफी तेजी से काम कर रहा है। इस कालबैशाखी में प्रभावित लोगों के साथ खड़ा होना मेरा कर्तव्य है। जिन लोगों के घरों का क्षतिग्रस्त हुआ है, उनकी प्रशासन द्वारा उचित मरम्मत की जाएगी। विधायक फंड से राहत एवं मुआवजे की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर वह निश्चित रूप से इन लोगों के साथ खड़े रहेंगे।