रानीगंज में 25 किलो गांजा बरामद, पांच गिरफ्तार
रानीगंज । रानीगंज के पंजाबी मोड फांड़ी के आईसी मानस घोष के नेतृत्व में पंजाबी मोड़ फांड़ी को एक बड़ी कामयाबी मिली। मानस घोष के नेतृत्व में एक अभियान चलाकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनसे 25 किलो गांजा बरामद हुआ। साथ ही झारखंड का नंबर प्लेट लगा हुआ एक सफेद रंग का वाहन भी जब्त किया गया। गिरफ्तार लोगों के नाम है बबलू चौरसिया, मंटू प्रसाद, मनोज प्रसाद, महेंद्र भगत और मुन्ना गुप्ता। इनमें से बबलू चौरसिया और मुन्ना गुप्ता धनबाद के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा इन लोगों को गिरफ्तार कर इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद करना पुलिस की एक बहुत बड़ी कामयाबी है। इससे शिल्पांचल में सक्रिय नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने में काफी मदद मिलेगी।