Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल में लगेगा आधार कार्ड बनाने का शिविर

बर्नपुर । भारत सरकार द्वारा देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए भी विभिन्न जरूरतों के लिए आधार कार्ड आवश्यक हो गया है। इसी के मद्देनजर बर्नपुर के रिवर साइड स्कूल में आधार कैंप लगाने की तैयारी की जा रही है। सेल आईएसपी टाउनशिप में बने बर्नपुर रिवर साइड स्कूल में इस आधार कैंप का आयोजन डाक विभाग के सहयोग से किया जाएगा जो कि 25 से 27 मई तक चलेगा। इस संदर्भ में स्कूल के निर्देशक एवं प्रिंसिपल सुशील कुमार सिन्हा द्वारा एक निर्देश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि 25 से 27 मई तक सुबह 10:00 बजे से 4:30 बजे तक बर्नपुर डाक विभाग के सहयोग से आधार के लिए पंजीकरण और अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा जो भी विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं। उनके अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वह जरूरी दस्तावेज लेकर 25 से 27 मई सुबह 10:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक के समयावधि में स्कूल पहुंचे और सरकारी शुल्क का भुगतान कर आधार कार्ड बनाएं या पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाएं। इसे लेकर सभी स्कूलों में आधार कार्ड बनाने की मांग उठने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *