पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस
आसनसोल । आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने शुक्रवार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवाद-विरोधी दिवस की शपथ दिलाई। आतंकवाद-विरोधी दिवस मनाए जाने के पीछे मूल उद्देश्य आतंकवाद और हिंसा का विरोध करना है। ‘‘आतंकवाद-विरोधी दिवस’’ की शपथ लोगों, खास तौर पर युवाओं में आतंकवाद और हिंसा से दूर रहने की भावना को प्रेरित करने के उद्देश्य से दिलाई गई। सभी साथी मनुष्यों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और आपसी समझ को बनाए रखने व इन्हें बढ़ावा देने और सभी को मानव जीवन और मूल्यों के लिए खतरा पैदा करने वाली विघटनकारी ताकतों से लड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए भी यह शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक-1 एमके मीणा एवं अन्य अधिकारीगण, मान्यताप्राप्त यूनियनों के प्रतिनिधिगण तथा काफी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।