ऑनलाइन परीक्षा बोलकर फिर ऑफलाइन परीक्षा करवाने के खिलाफ विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा शुरू किया
1 min read
आसनसोल । आसनसोल के कल्ला बायपास स्थित काजी नजरुल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने एक बार फिर से हंगामा किया। यह विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे थे। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों की मांग को मानते हुए ऑनलाइन परीक्षा को स्वीकार कर लिया गया था। लेकिन गुरुवार की रात 12 बजे फिर एक नोटिस की सूचना मिली कि परीक्षा ऑफलाइन होगी। इस नोटिस के लगाते ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में रोष पसर गया। इनका कहना है कि जब विश्वविद्यालय द्वारा एक बार ऑनलाइन परीक्षा लेने पर रजामंदी दी गई थी। उसके बाद फिर से ऑफलाइन परीक्षा लेने की बात क्यों की जा रही है। इनका कहना है कि कोरोना काल के कारण पिछले 2 वर्षों से इनकी पढ़ाई लिखाई पर खासा असर पड़ा है। ज्यादातर पढ़ाई लिखाई ऑनलाइन हुई है। ऐसे में यह अचानक ऑफलाइन परीक्षा कैसे दे सकते हैं। इनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी। उनका आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि इस संदर्भ में जब विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर या अन्य किसी पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो सका । ऑनलाइन परीक्षा की मांग पर जब छात्र आंदोलन कर रहे थे। तब अचानक अजय पंडित नाम का एक छात्र विश्वविद्यालय की नवनिर्मित भवन के छत पर चढ़ गया और वहां से कूदकर आत्महत्या की कोशिश करने लगा। हालांकि अन्य विद्यार्थियों ने उसे पकड़ लिया और नीचे उतारा। वहीं इस प्रचंड गर्मी में आंदोलन करते हुए कई छात्र बीमार भी पड़ गए।