Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

बालू खनन और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए फिर प्रशास ने कसा कमर

अंडाल । अवैध बालू खनन और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है। वहीं अंडाल पुलिस ने बालू तस्कर किरण खां के तीन डंपरों को जब्त किया।
आए दिन बालू घाटों से अवैध तरीके से बालू खनन और अवैध तरीके से तस्करी का मामला सामने आता था, जिसे लेकर सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस बार प्रशासन की तरफ से कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। बालू माफिया नियमों को ताक पर रख कर रहे है बालों की लूट सरकार की किसी भी नियमों को यह लोग ठेंगा दिखाते हुए काम करते हैं।
इन बालू का कारोबारियों पर बालू घाटों में मशीन पंप, जेसीबी द्वारा बालू निकाला जाता है जो कि प्रशासन के द्वारा साफ मनाही है फिर भी इन लोगों को प्रशासन का कोई डर नहीं है। विगत कुछ महीने पहले भी शिल्पांचल टुडे पोर्टल न्यूज यह खबर छपी था। अवैध खनन को लेकर बालू की खबरें को प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा बालू कारोबारियों पर कार्रवाई की गई थी। उसके बाद भी यह लोग नहीं माने और फिर से अवैध तरीके से बालू की तस्करी शुरू कर दिया। जिसके बाद सोमवार को अंडाल पुलिस ने बालू तस्कर किरण खां के डंपर समेत तीन डंपरों को जब्त किया है। अंडाल के दामोदर बासका घाट और नूपुर घाट से कई दिनों से बेखौफ बालू की तस्करी हो रही थी। जिसकी जानकारी मिलने पर डीसीपी अभिषेक गुप्ता, एसीपी उमर अली मोल्ला, सीआई पिंटू साहा की मौजूदगी में सोमवार को पुलिस ने टॉप लाइन-मदनपुर रास्ते पर दबिश दी। जहां से अवैध बालू लेकर जा रहे तीन डंपर जब्त किया और दो चालकों को गिरफ्तार किया। एक चालक फरार हो गया। चालकों ने बताया है कि किरण खां के कहने पर बालू को कोलकता भेजा जा रहा था। जब्त डंपरों में एक किरण खां का भी डंपर है। पुलिस फिर से किरण के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। कुछ माह पहले भी बालू तस्करी में किरण खां उसके साथी चिन्मय मंडल का नाम आया था। एक बार फिर उन दोनों का नाम सामने आ रहा है। जो वैध के आड़ में अवैध ढंग से बालू की तस्करी कर रहे थे। डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि बालू तस्करी को किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अंडाल, पांडवेश्वर, लावदोहा सभी जगह अभियान चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *