बर्नपुर आदर्श विद्यालय (हायर सेकेंडरी) के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों के दिखाये जौहर
बर्नपुर आदर्श विद्यालय (हायर सेकेंडरी) के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों के दिखाये जौहर बर्नपुर । इस्पात नगरी बर्नपुर के रामबांध स्थित बर्नपुर आदर्श विद्यालय (हायर सेकेंडरी) स्कूल के 68वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को स्कूल ग्राउंड में किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद अनिमेष दास उपस्थित थे। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के कुल 18 इवेंट में लगभग 200 छात्रों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं विभिन्न इवेंट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान कर उत्साहित किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा की स्कूल के 68वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के काफी बेहतर तरीके से आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित कुल 18 इवेंट में लगभग 200 छात्रों ने हिस्सा लिया। उन्होने बताया की स्कूल के छात्र शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान अतिथियों में बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद संध्या दास, कहकशा रियाज, उत्पल सेन, हरजीत सिंह, बिजय सिंह, रामाकान्त सिंह यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, सरस्वती सिंह, शाहिदा परवीन, पूनम प्रसाद, शिक्षक, शिक्षिकाएँ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।