पानी की समस्या पर भाजपा नेताओं ने निगम के सामने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
आसनसोल । शुक्रवार को आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में भाजपा द्वारा पीने के पानी की समस्या को लेकर नगर निगम का घेराव किया गया। घोषित उप मेयर वसीम उल हक को ज्ञापन सौंपा गया। इसके उपरांत भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी से भी मिले। इस संदर्भ में अमरनाथ चटर्जी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि आसनसोल में पीने के पानी की समस्या है ही नहीं है। सभी 106 वार्डों में लोगों को पीने का पानी मिल रहा है। जहां कहीं भी थोड़ी बहुत समस्या है वहां टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आज की तारीख में आसनसोल रेलवे द्वारा जो लोगों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। वह असली समस्या है। जिससे लोगों के रोजगार छीन जाएंगे लोगों के सर से छत भी छिन जाएगी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर हम सब परेशान हैं और चाहते हैं कि इसका कोई समाधान निकले। वहीं अग्निमित्रा पाल द्वारा यह कहना कि आसनसोल नगर निगम से समय लेकर ज्ञापन देने आए थे इसके बावजूद भी कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं था। इस पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि कोई भी ज्ञापन देने से पहले 2 दिन पहले नोटिस देना होता है। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। उन्होंने पुलिस को बताया होगा तो यह पुलिस जाने लेकिन निगम के किसी भी पदाधिकारी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि आज भाजपा द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम और विपक्षी दल को समान सम्मान देता है। लेकिन विपक्ष को भी नगर निगम के नियमों का पालन करना चाहिए।