ईट भट्टा के 70 महिलाओं के बीच बांटे गए सैनिटरी नैपकिन
कुल्टी । 28 मई को मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे मनाया जाता है। इसी उपलक्ष पर आसनसोल लॉन्ग लाइफ रिहैबिलिटेशन सोसाइटी की तरफ से सांकतोड़िया ईट भट्टे में 70 महिलाओं के बीच सैनिटरी नैपकिन बांटे गए। इसके साथ ही महिलाओं को सैनिटरी हाइजीन को लेकर भी जानकारी दी गई। अक्सर देखा गया है कि माहवारी के समय महिलाएं कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। जिससे सर्वाइकल कैंसर जैसे बीमारियां हो जाती है। इन्हीं सब मुद्दों पर आज संस्था की तरफ से महिलाओं को जागरूक किया गया। ताकि माहवारी के समय वह कपड़ा नहीं सेनेटरी नैपकिन इस्तेमाल करें। इस संदर्भ में संस्था के सचिव डॉ. अंकेश रंजन पाल ने बताया की आज 28 मई विश्व मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे है। इस अवसर पर सांकतोड़िया ईंट भट्टा का उन्होंने दौरा किया। यहां आकर देखा गया कि यहां की महिलाओं में सेनेटरी हाइजीन को लेकर जागरूकता का खासा अभाव है। माहवारी के दिनों में वह लोग कपड़े का इस्तेमाल करती हैं जिससे सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती हैं। आज उनके संगठन की तरफ से इन महिलाओं को मेंस्ट्रूअल हाइजीन के बारे में बताया गया और उनसे कहां गया कि वह माहवारी के समय कपड़ा नहीं सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करें। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन खरीदना मुमकिन नहीं होता। इस वजह से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से इन महिलाओं के बीच सैनिटरी नैपकिन बांटे गए। इस मौके पर अंजना पॉल सहित अन्य मौजूद थे।