काली पहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति ने किया अभिनव साव को सम्मानित
आसनसोल । जर्मनी में हुए विश्व जूनियर शूटिंग प्रतियोगिता में आसनसोल के अभिनव साव(14) ने आसनसोल के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया था। उन्होंने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता था। अभिनव की इस बेहतरीन सफलता के लिए उनके वापस आसनसोल लौटने पर कई संस्थाओं द्वारा उनको सम्मानित किया गया। इसी क्रम में शनिवार को मां घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर में काली पहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति द्वारा भी अभिनव साव को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। धर्मचक्र सेवा समिति की तरफ से डॉ. दीपक मुखर्जी, राधे गोविंद सिंह, विकास सिंह, अजय सिंह, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, मिंटू सिंह, जितेंद्र केवट, मदन ठाकुर, मृत्युंजय सिंह आदि इस मौके पर मौजूद थे। सभी ने अभिनव साव को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आने वाले समय में वह और भी सफलताएं हासिल करें और न सिर्फ जूनियर बल्कि सीधे प्रतियोगिताओं में भी देश का नाम रोशन करें।