फलाहारिणी कालिका पूजा के मद्देनजर निकाली गई विशाल आनंदमयी शोभायात्रा
फलाहारिणी कालिका पूजा के मद्देनजर निकाली गई विशाल आनंदमयी शोभायात्रा
आसनसोल । मां घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर में काली पहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति की ओर से तीन दिवसीय 36वां श्रीश्री फलाहारिणी कालिका पूजा के दूसरे दिन विशाल आनंदमयी शोभायात्रा बुधा मैदान से निकाली गई। शोभायात्रा में मां का सिंघासन भव्य रूप में सजाया गया था। उसके बाद झांकी रखा गया था। गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु नाचे झूमते शोभायात्रा की गरिमा को बढ़ाया। शोभायात्रा बुधा मैदान से शुरू होकर एसबी गोराई रोड होकर मोहिशिला कॉलोनी, सिलीकेट फैक्ट्री रोड, दुर्गा मंदिर ऊषाग्राम के रास्ते मां घाघर बुढ़ी मंदिर प्रांगण में पहुंची। शोभायात्रा में मुख्य सलाहकार राधा गोविंद सिंह, श्यामलाल बोधवानी, अध्यक्ष रूपेश साव, सचिव डॉ.दीपक कुमार मुखर्जी, राधेश्याम सिंह, बिकास सिंह, मदन ठाकुर, अजय सिंह, जितेंद्र केवट, प्रमोद सिंह, संजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।