रेलपार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की किताबों का किया गया वितरण
आसनसोल । आसनसोल के रेलपार धाधका रोड स्थित देवाशीष भवन में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इसके साथ ही यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की किताबों का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के डायरेक्टर अनिर्बन गांगुली, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेन्दू मुखर्जी, पार्षद चैताली तिवारी, पार्षद गौरव गुप्ता, चंद्रशेखर बनर्जी सहित रेलपार के अन्य भाजपा कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर चैताली तिवारी ने कहा कि दिल्ली से वह मन की बात की कई किताबें लेकर आईं हैं। जिनमें आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतवर्ष के विकास को किस दिशा में लेकर जाना चाहते हैं। इससे संबंधित बातें लिखी हुई है। वह चाहती हैं कि इन किताबों को सभी पढ़ें और देश के विकास में नरेंद्र मोदी के सपनों के साझीदार बने। उन्होंने कहा कि उन्होंने भी इन किताबों को पढ़ा है और वह चाहतीं हैं कि इन किताबों में जो लिखा है उस पर चलते हुए वह अपने वार्ड विकास कार्य को अमलीजामा पहनाएं।