रक्तदान शिविर में 26 लोगों ने किया रक्तदान
आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर सुधा हेल्थ केयर में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर शिविर का उदघाटन किया। विशेष रूप से उपस्थित रहे सुधा हेल्थ केयर के डॉ. भास्कर गोराई और डॉ. सत्राजीत राय सहित पूरी टीम को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा जब इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है तो उसका एक अलग ही संदेश समाज में जाता है। वहीं सुधा हेल्थ केयर के डॉ. भास्कर गोराई और डॉ. सत्राजीत राय ने कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य हमेशा से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना रहा है। यही वजह है कि इस ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिससे लोगों में रक्तदान को लेकर जागरूकता पैदा हो। उन्होंने बताया कि सुधा हेल्थ केयर की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि हर 3 महीने में इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। इस मौके पर 26 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, जिला अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. संजीत चटर्जी, दीपक रुद्र सहित अन्य उपस्थित थे।