तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति आसनसोल शाखा की ओर से किया गया चित्रांकन प्रतियोगिता
आसनसोल । राहालेन स्थित रानीसती दादी मंदिर के प्रांगण में रविवार तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति आसनसोल शाखा की ओर से चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के द्वारा बच्चों के बीच जागरूकता लाने का प्रयास किया गया है। प्रतियोगिता में 41बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों को इसके साथ ही प्रश्न पूछकर जागरूकता लाने का प्रयास किया। प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरे, तीसरे एवं चौथे स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अध्यक्ष निधी पसारी, उपाध्यक्ष सोनल गरिवान, प्रेमा खेमानी, पर्यावरण प्रमुख प्रीति खेमानी, रश्मि अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, निधि भोरुका, संगीता दीवान, स्नेहा खेमानी, मीनू खंडेलवाल, बिनीता खंडेलवाल उपस्थित थे। प्रीति खेमानी और उनकी टीम ने अपने प्रयास से कार्यक्रम को सफल बनाया।