चार दिवसीय गुरमत कैंप का हुआ समापन
आसनसोल । सिख धर्म से जुड़े बच्चों को धर्म की सही शिक्षा और संस्कार देने के मकसद से चार दिवसीय गुरमत कैंप का आयोजन किया गया था। गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल द्वारा एस कैंप का आयोजन किया गया है। जहां बच्चों को सिख धर्म के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल शाखा के सचिव जसपाल सिंह ने कहा कि आज की पीढ़ी को सिख धर्म के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए इस गुरमत कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे जिंदगी में एक अच्छा मुकाम हासिल करें। लेकिन कहीं न कहीं वह अपने धर्म की जो शिक्षा है उससे दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में उनको एक कामयाब इंसान बनाने के साथ-साथ एक सच्चे आशिक बनाने के लिए भी इस कैंप का आयोजन किया गया है। जहां बच्चों को सिख धर्म से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। ताकि आगे चलकर वह एक अच्छे इंसान बने। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व के साथ-साथ पूरे भारत में धार्मिक वैमनस्य देखा जा रहा है। लेकिन गुरु गोविंद सिंह की शिक्षा रही है कि सब एक हैं कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। इस ग्रुप में बच्चों को यही सिखाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इस कैंप में 350 से 400 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस कैंप में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सरदार करनैल सिंह, पंजोलि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिहार के सूरज सिंह नलवा, आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मरजीत सिंह भरारा विशेष रुप से पधारे और उन्होंने बच्चों को सम्मानित किया।