नए वाटर प्रोजेक्ट एवं श्मशान घाट के नवनिर्मित शेड का उदघाटन
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने सोमवार को बर्नपुर के काला झरिया पंप हाउस में एक नए वाटर प्रोजेक्ट का उदघाटन किया। इस मौके पर उनके साथ नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित उप मेयर अभिजीत घटक वसीमउल हक सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। इस संदर्भ में मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि यह प्रोजेक्ट लोकसभा उपचुनाव से पहले ही तैयार हो चुका था। लेकिन लोकसभा उपचुनाव के कारण इसका उदघाटन नहीं किया जा सका था। इस प्रोजेक्ट के चालू हो जाने से आसनसोल नगर निगम जब 50 वार्डों का हुआ करता था। उन सभी इलाकों में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उसके बाद एक और नया प्रोजेक्ट लिया जा रहा है। उसके पूरा होते ही 2023 तक ममता बनर्जी का जो सपना है कि हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाया जाए। उसे पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रोजेक्ट को पूरा करने में तकरीबन 50 लाख रुपए की लागत आई है। वहीं कालाझरिया दामोदर नदी के किनारे श्मशान घाट के नवनिर्मित शेड का उदघाटन किया गया, इस पर करीब 28 लाख खर्च किया गया है । बर्नपुर एवं आसपास के लोगों की काफी दिनों से मांग थी कि श्मशान के शेड का निर्माण कराया जाये। इस मौके पर पार्षद दिलीप ओरांग, सहायक अभियंता शुभाशीष चटर्जी, सूरत राय आदि उपस्थित थे।