भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने डस्टबिन और साड़ी वितरण किया
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने सोमवार को अपने वार्ड के रामकिशुन डंगाल इलाके में नगर निगम द्वारा मुहैया कराए गए 1000 डस्टबिन में से कुछ डस्टबिन लोगों को प्रदान किए। इसके साथ ही तकरीबन 300 महिलाओं के बीच साड़ियां भी बांटी गई। इस संदर्भ में चैताली तिवारी ने कहा कि नगर निगम की तरफ से जो डस्टबिन प्रदान किए गए हैं आज उनमें से कुछ डस्टबिन को लोगों को दिया गया था। वह अपने घर का कूड़ा करकट इधर उधर न फेंके और नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। वहीं उन्होंने कहा कि आज उन्होंने अपनी तरफ से पवित्र वट सावित्री पूजा के अवसर पर 300 जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ियां प्रदान की। इस मौके पर विकास गुप्ता, हरिहर प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद, बिट्टू रिंकू पासवान आदि उपस्थित थे।