आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव को शरहद की लड़ाई न समझे – फिरोज खान
आसनसोल । आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के आजीवन सदस्य और एफके ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर फिरोज खान (एफके) ने कहा कि आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 2 जून को है। चुनाव में दो पैनल अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रहा है। अपने सदस्यों को लेकर के होटल में रात्रिभोज कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रहे पार्टी मना रहे है। समर्थक और सदस्यों को अपने पैनल के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। दोनों गुटों के बीच आरोप प्रत्यारोप चल रही है। वहीं शोसल मीडिया पर भी जुबानी जंग चल रही है। दोनों गुट एक दूसरे पर तरह-तरह के जुमले और हथकंडे अपनाकर एक दूसरे को बुरी बातें कह रहा है। फिरोज खान (एफके)ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह चेम्बर चुनाव नहीं है लेकिन लगता है कि शरहद की लड़ाई चल रही है। ऐसा लग रहा है कि हम व्यापारी समुदाय के दोस्त नहीं बल्कि एक-दूसरे के दुश्मन हैं। उन्होंने दोनों पैनल के सदस्यों से निवेदन किया है कि कोई भी किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग न करे और ज्यादा सावधानी से काम न करे। चेंबर की मर्यादा को क़ाबू में रखे। आसनसोल चेम्बर की गरिमा को बनाए रखे। सभी सदस्य शिक्षित, पेशेवर और जानकार हैं। जो कोई भी बोर्ड में शामिल होगा वह सभी सदस्यों को एक साथ काम करने के लिए और केवल आसनसोल चेम्बर और शहर के व्यापारिक समुदाय के विकास के लिए काम करेगा। जीत जिसकी भी हो मगर काम तो सब को मिल कर ही करना है। इसे सभी सदस्यों के हाथ में रहने दें। साथ ही साथ फिरोज खान ने आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव अधिकारी से अनुरोध किया है कि आसनसोल चेम्बर के चुनाव के लिए हर संभव प्रयास करें और किसी भी आवश्यकता के मामले में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की मदद लें। चुनाव अच्छा और निष्पक्ष होगा।