13 नंबर वार्ड बंग जननी ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत काखोया हाई स्कूल परिसर में 13 नंबर वार्ड बंग जननी की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने शिविर का रक्तदान शिविर का उदघाटन रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर किया। इस मौके पर पूर्व एमएमआईसी पूर्णशशि राय, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, 13 नंबर वार्ड की पार्षद रीना मुखर्जी, उत्पल सिन्हा, गुरदास चटर्जी, फनसबी आलिया, अरुण माजी, समर भट्टाचार्य, समीर बाउरी, तन्मय घोषाल, मनोज माजी, टुंपा देवी, प्रतिमा देवी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने 13 नंबर वार्ड बंग जननी की सदस्यों को इस रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा की गर्मी के मौसम में रक्त की भारी कमी होती है। इसे देखते हुए इस तरह के आयोजनों से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने और भी संस्थाओं को इस तरह के आयोजन करने के लिए अनुरोध किया। शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।