Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

दुर्गापूजा के पहले आसनसोल रेलवे स्टेशन के बाहर खोला जाएगा मॉडल एयर कंडीशन ज्वेलरी शोरूम

आसनसोल । आसनसोल रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती ने बताया कि रेल बोर्ड के निर्देशानुसार यह आदेश आया है कि प्रत्येक डिवीजन के बड़े स्टेशनों पर स्टेशन के बाहरी परिसर में एक मॉडल एयर कंडीशन ज्वेलरी का शोरूम खोला जाएगा जो कि आसनसोल स्टेशन में पहले अंजलि ज्वेलरी या एक ब्रांड कंपनी तनीश के जैसे शोरूम खोला जा रहा है। जिसे लेकर कोलकाता के कंपनी के लोग आसनसोल रेल स्टेशन का सर्वे कर चुके हैं और जगह भी देख चिन्हित कर लिया गया है। उक्त जगह पर काम भी शुरू कर दिया गया है। दुर्गा पूजा के पहले संभावना है कि यह ज्वेलरी शोरूम का उदघाटन हो जाएगा। श्री चक्रवर्ती ने यह भी बताया आसनसोल रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय क्लास का स्टेशन बनने जा रहा है। बहुत हाई क्वालिटी के भी लोगों का आगमन होगा और अंजलि ज्वेलरी शोरूम में सोना चांदी डायमंड कई आधुनिक और स्टैंडर्ड क्वालिटी का गहने की बिक्री होगी। जिस तरह से बाजार में ज्वेलरी के दुकान में होता है। उसी प्रकार यहां भी होगा। उन्होंने बताया कि लेडीस गहान का काफी यहां पर आकर्षण का केंद्र होगा।कुछ-कुछ बाजारों से हटकर यहां पर ज्वेलरी उपलब्ध रहेगी जो बाहर के लोग आकर या खरीदारी कर सकते हैं। सभी होल्ड मार्क होंगे। इसके बाद हम लोग और भी कई ऐसे महत्वपूर्ण स्टेशन है जैसे दुर्गापुर, जसीडीह यह सब स्टेशनों पर भी हम लोग विचार भावना करेंगे। ज्वेलरी शोरूम लगाने यह शोरूम का खोलने और बंद करने के लिए एक स्पेशल टाइमिंग बनाया जाएगा। आसनसोल स्टेशन में बाहरी लोगों को बाजार में ज्वेलरी न खरीद कर आसनसोल रेलवे स्टेशन में आकर ही खरीदारी करेंगे। आसपास के लोग रहने वाले के लिए काफी सुविधाजनक हो जाएगा। शादी लगन विवाह कई ऐसे बड़े कार्यक्रम में गहने की बिक्री काफी होती है जो अब स्टेशन पर ही खरीदारी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

14:56