आसनसोल में ममता बनर्जी के आगमन को लेकर तैयारी बैठक
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान के आसनसोल में मुख्यमंत्री के जिला दौरे की तैयारियों को लेकर आसनसोल के कल्याणपुर हाउजिंग स्थित शुभम मैरेज हॉल रविवार को मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में मंत्री मलय घटक के अलावा जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, कुल्टी के पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, तृणमूल अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अफरोज सहित अन्य नेताओं ने उपस्थित थे। इस संदर्भ में मंत्री मलय घटक ने कहा कि इस माह के अंत में पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आगामी दौरे के लिए रविवार को पार्षदों, विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष और सभी पंचायत सदस्यों सहित जिले के सभी शाखा संगठनों के नेताओं के बीच प्रारंभिक चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी आसनसोल में सांगठनिक बैठक करेंगी। वहीं प्रशासनिक बैठक करेगी। इसे लेकर एक कमेटी बनायी गई है। सांगठनिक बैठक को सफल करने के लिए कमेटी के सदस्यों को दायित्व दिया गया है।