Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

राजू अहलूवालिया ने की आसनसोल दक्षिण थाना के अधिकारियों से मुलाकात की

आसनसोल । आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया ने रविवार आसनसोल दक्षिण थाना के अधिकारियों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजू अहलूवालिया ने बताया कि बीते 30 मई को आसनसोल से एक कार चालक को किसी ने बुकिंग पर धनबाद जाने को कहा वह यात्री लेकर धनबाद चला गया। लेकिन बीच रास्ते में उसे उन्हें यात्रियों द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर उसके वाहन को हाईजैक कर लिया गया। उन्होंने कहा कि वह वाहन चालक बेहद गंभीर हालत में किसी तरह आसनसोल पहुंचा था। आसनसोल दक्षिण थाना में मामले की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। लेकिन अभी तक उस वाहन का कोई पता नहीं चल पाया है। न ही दोषियों की गिरफ्तारी हुई है। राजू अहलूवालिया ने कहा की आज इसी मुद्दे पर बात करने के लिए वह आसनसोल दक्षिण थाना आए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द इस वाहन चालक के वाहन को ढूंढ निकाला जाए और उसके साथ जो वाकया हुआ था। उस को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा की वह वाहन ही इस व्यक्ति के रोजगार का एकमात्र साधन था। उस वाहन के चोरी हो जाने से इस व्यक्ति को अपना घर चलाने में काफी परेशानियां हो रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि प्रशासन के अधिकारी जल्द से जल्द उस वाहन को ढूंढ निकालेंगे और दोषियों को सलाखों के पीछे डालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

14:53