गारुई नदी की साफ सफाई पर भेदभाव का आरोप लगाया भाजपा पार्षद चैताली तिवारी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने रेलपार के लोगों को खुला पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए वह रेलपार के लोगों को एकजुट करना चाहती हैं। दरअसल बीते कुछ दिनों से आसनसोल नगर निगम द्वारा गारुई नदी की साफ सफाई की जा रही है। लेकिन चैताली तिवारी का कहना है कि आसनसोल नगर निगम द्वारा रेलपार के चुनिंदा कुछ वार्डों को जानबूझकर वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह वह वार्ड हैं जो बीते साल की बाढ़ में सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए थे। लेकिन इस बार जब नदी की साफ सफाई की जा रही है तो इन वार्डों में सही ढंग से साफ सफाई नहीं हो रही है जिससे इस साल भी यहां बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। इसी मुद्दे को सामने रखते हुए चैताली तिवारी ने रेलपार के लोगों को एकजुट करने के मकसद से खुला पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लोगों से आसनसोल नगर निगम के इस सौतेले आचरण के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की है। भाजपा समर्थक घर घर उस पत्र को वितरण कर रहे है। ताकि लोग एकजुट होकर आंदोलन करें।