बर्नपुर के न्यू टाउन में पुराना सामान लेने वाले पर लगा चोरी का इल्जाम
बर्नपुर । बीते कुछ दिनों से शिल्पांचल में चोरी की घटनाओं में काफी तेजी आ गई है। इस वजह से आम आदमी पहले से ज्यादा सावधान रहने लगा है। रविवार को बर्नपुर के न्यू टाउन इलाके में स्थानीय लोगों की तत्परता से ठेला लेकर मोहल्ले मोहल्ले में घूम कर पुराना सामान लेने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने इस व्यक्ति पर चोरी का इल्जाम लगाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति पुराना सामान लेने की आड़ में मोहल्ले में चोरी करने के लिए आया था और उसे स्थानीय लोगों द्वारा रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।