सीएम की जनसभा की तैयारी बैठक
आसनसोल। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस महीने के अंतिम सप्ताह में पश्चिम बर्दवान जिला का दौरा करेंगी। वह दुर्गापुर जिला में प्रशासनिक बैठक के साथ ही आसनसोल में पार्टी की जनसभा भी करेंगे। जिला तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, हालांकि निर्दिष्ट नहीं है, 25, 26 और 27 जून को मुख्यमंत्री आने की संभावना है। वहीं तृणमूल कांग्रेस शहीद दिवस रैली 21 जुलाई को कोलकाता में होगी। हालांकि पिछले दो साल से कोरोना के लिए वर्चुअल रैली हो रही थी। दोनों कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए शनिवार को आसनसोल के कल्याणपुर स्थित एक सभागार में जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से तैयारी बैठक की गयी। बैठक में मुख्य वक्ता कानून और निर्माण राज्य मंत्री मलय घटक मौजूद थे। पार्टी जिलाध्यक्ष एवं आसनसोल निगम के मेयर महापौर बिधान उपाध्याय, प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू, जिला इंटक अध्यक्ष अभिजीत घटक, तीन विधायक तापस बंदोपाध्याय, हरेराम सिंह, नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जिला महिला अध्यक्ष मिंती हाजरा, कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी और उपस्थित थे। मलय घटक ने शाखा संगठन के नेतृत्व को बताया कि मुख्यमंत्री और पार्टी नेता ममता बनर्जी ने खुद कहा था कि वह इस महीने के अंत में पश्चिम बर्दवान जिले का दौरा करेंगी। वह आसनसोल में पार्टी की जनसभा करेंगे। हालांकि अभी दिन ठीक नहीं हुआ। लेकिन 25, 26 और 27 जून के बीच का समय रहेगा। इसलिए हम सभी को तैयार रहना होगा। क्षेत्र के नेतृत्व और जनप्रतिनिधियों को देखना होगा कि बैठक में किसी भी क्षेत्र से कितने लोग आएंगे। कोई कमी नहीं रखनी चाहिए। यदि कोई समस्या है तो जिला नेतृत्व को अवगत कराएं। मंत्री ने यह भी कहा कि इस साल 21 जुलाई को कोलकाता में शहीद दिवस रैली का आयोजन किया जाएगा। पिछले दो साल यह वर्चुअल था। वह रैली इस बार कोलकाता में होगी। इसलिए हमें अभी से क्षेत्र में दीवार लिखना शुरू करना होगा। मंत्री के अनुसार प्रचार के लिए ग्रैफिटी का एक अलग स्तर है। जिलाध्यक्ष समय-समय पर देखेंगे कि कुछ इलाकों में दीवार लिखने का काम कैसे चल रहा है। मंत्री ने निर्देश दिए कि इन दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए।