मीट योर ऑफिसर कार्यक्रम के तहत डीसीपी(वेस्ट) ने किया सालानपुर थाना का निरक्षण
सालानपुर । आसनसोल दुर्गापुर पुलीस आयुक्तालय के तत्वाधान में शनिवार जनसंपर्क को नया आयाम देने के उद्देश्य से मीट योर ऑफिसर कार्यक्रम के तहत एडीसीपी थाना क्षेत्रों में प्रत्येक थानों में सप्ताह में एक दिन पुलिस के आला अधिकारी मौजद रहेंगे। लोगो की समस्या सुनेगें। शनिवार सालानपुर थाना प्रागण में (मीट योर ऑफिसर) अभियान के तहत डीसीपी(वेस्ट) अभिषेक मोदी की अगुवाई में जन सुनवाई, जन शिकायत समेत थाना में लंबित एवं व्यवस्था का निरक्षण किया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित डीसीपी(वेस्ट) अभिषेक मोदी ने एक दिन के लिए थाना प्रभारी का पद का निर्वहन करते हुए प्रतिदिन की शिकायत, एफआईआर एवं जनरल डायरी को स्वंय निष्पादन किया एवं थाना पहुचने वाले शिकायतकर्ताओं से संवाद एवं थाना में उपस्थित, पदास्थापित अधिकारी, पुलिस कर्मियों का उनके प्रति आचरण और व्यवहार को लेकर पूछताछ कि साथ ही पुलिस कर्मियों को डीसीपी ने थाना पर आने वाले सभी जनता एंव शिकायत कर्ताओं के प्रति सरल आचरण रखने का निर्देश दिया। वहीं इस दौरान एसीपी(कुल्टी) सुकांत बनर्जी, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा एंव कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा उपस्थित थे। इस दौरान डीसीपी(वेस्ट) अभिषेक मोदी ने कहा कि एडीसीपी द्वारा मीट योर ऑफिसर कार्यक्रम के माध्यम से सभी थाना क्षेत्रों में लोगो की समस्याओं को सुनने एंव उनके किसी भी प्रकार के शिकायत को सुनने के लिए यह कार्यक्रम को शुरू किया गया है, जिससे पुलिस और जनता का रिश्ता और मजबूत हो। सालानपुर थाना एवं रूपनारायणपुर में वह स्वंय लोगों से उनकी शिकायत सुना।