ऊषाग्राम बॉयज हाई स्कूल मैदान में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
आसनसोल । विश्व योगा दिवस के अवसर पर पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल के विभिन्न इलाकों में भी योग शिविरों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में ऊषाग्राम बॉयज हाई स्कूल मैदान में भी योग दिवस मनाया गया। यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने योगाभ्यास किया। यहां उपस्थित सभी ने जनता से नियमित रूप से रोजाना सटीक तरीके से योग करने का आव्हान किया। उनका कहना था कि रोजाना सही तरीके से योग करने से मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती बनी रहती हैं और जीवन स्वस्थ रहता है। अनचाहे रोगों से भी बचाव किया जा सकता है। इस मौके पर सुनील असरानी, राजू शर्मा, प्रमोद राय सहित मुर्गाशाल योगा ग्रुप के अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।