पूर्व मध्य रेलवे सिस्टम पर छात्रों के विरोध के कारण रद्द की गई ट्रेनें
आसनसोल । पूर्व मध्य रेलवे प्रणाली पर छात्रों के हंगामे के परिणामस्वरूप, निम्नलिखित ट्रेनें 21.06.2022 को रद्द कर दी गई हैं।
13545 आसनसोल-गया मेमू एक्सप्रेस,
13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस,
12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस,
12329 संक्रांति एक्सप्रेस,
13009 दून एक्सप्रेस,
13331 धनबाद – पटना एक्सप्रेस,
03573 जसीडिह – किऊल पैसेंजर,
03561 जसीडिह – बैद्यनाथ धाम पैसेंजर,
18184 डाउन दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस,
13332 डाउन पटना – धनबाद एक्सप्रेस,
03572 डाउन मोकामा – जसीडीह पैसेंजर,
03564 डाउन बैद्यनाथ धाम – जसीडीह पैसेंजर।
यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।