Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

पुलिस ने अधिवक्ता से किया दुर्व्यवहार मामले में पुलिस अधिकारियों ने बार एसोसिएशन के साथ की बैठक

आसनसोल । आसनसोल जिला कोर्ट के वकील ब्रमहदेव दास (रमेश) के साथ शुक्रवार की देर शाम कोर्ट से कुछ ही दूरी पर एक पुलिस अधिकारी ने उनसे दुर्व्यवहार करने के मामले में वकील ब्रम्हदेव दास ने सोमवार को आसनसोल जिला बार एसोसिएशन में उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराया था। वकीलों ने उक्त मामले को लेकर वकील ब्रम्हदेव दास के लिए सोमवार को अपनी एग्जीक्यूटिव कमेटी के साथ पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार निलकांतम के कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात कर उन्हें उक्त पूरे बात की जानकारी भी दी थी। हालांकि पुलिस आयुक्त श्री निलकांतम ने मामले पर अपना भरपूर सहयोग भी किया था। वहीं बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी से एपोइन्मेंट लेकर पुलिस अधिकारियों ने दोपहर साढ़े तीन बजे का समय लेकर आसनसोल के सर्किल इंस्पेक्टर स्नेहमय चक्रबर्ती, आसनसोल उत्तर थाना के ट्राफिक प्रभारी सुभेन्दु चटर्जी तथा आसनसोल नार्थ थाना प्रभारी तन्मय राय ने आसनसोल बार एसोसिएशन में आकर एक बैठक कर उक्त मामले पर चर्चा कर उक्त मामले पर अपना हर संभव सहयोग भी किया। मौके पर आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव बानी कुमार मंडल, सुप्रियो हाजरा, सीनियर वकील अमिताभ मुखर्जी, सीनियर वकील सोमनाथ चट्टराज, सुनमय सरकार, सनातन धारा, अनूप मुखर्जी, अयन मुखर्जी, अयंजित बनर्जी, शांतनु बनर्जी, उज्वल मंडल, रीता कवि, विनोद शोलंकी, दीपक साहा, विजय प्रसाद, धीरेन चौधरी, श्याम अग्रवाल, मिराज अख्तर, ललन पासवान तथा अभय गिरी आदि वकील मौजूद थे। सनद रहे कि बीते शुक्रवार की देर शाम वकील ब्रम्हदेव दास (रमेश) अपनी पत्नी तथा बच्चो को लेकर अपने बाइक पर बैठाकर कहीं जा ही रहे थे कि संजय कुमार मंडल नामक एक सब इंस्पेक्टर ने उनकी वाहन को रोककर उनसे काफी बुरा व्यवहार किया था। वकील ब्रम्हदेव दास ने अपना परिचय भी दिया था लेकिन उक्त पुलिस अधिकारी ने उनकी कोई बात नहीं सुनी थी। इसके साथ ही उसने उनसे काफी बदसलूकी भी की थी। हालांकि उक्त घटना को लेकर आसनसोल जिला कोर्ट के वकीलों में भारी रोष वयाप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *