20वां केएसएस शूटिंग प्रतियोगिता में युथ मेन राइफल प्रतियोगिता में अभिनव ने जीता स्वर्ण पदक
1 min read
आसनसोल । आसनसोल के युवा निशानेबाज अभिनव साव ने एक बार फिर अपने शहर का नाम रोशन किया है। दिल्ली के तुगलकाबाद में हुए 20वां केएसएस शूटिंग प्रतियोगिता में युथ मेन में 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं सब युथ मेन 10 मीटर राइफल में सिल्वर एवं मिक्स्ड जूनियर 10 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह पहला मौका नहीं है जब अभिनव ने किसी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया हो। आपको बता दें कि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रजत पदक जीतकर अपने शहर के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया था। अभिनव की सफलता पर उनका परिवार स्वाभाविक रूप से खुश है। दिल्ली के तुगलकाबाद में अभिनव ने 20वें कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल निशानेबाजी प्रतियोगिता में यह सफलता हासिल की है।