पांडवेश्वर विधानसभा के जबुना गांव में जल योजना का किया गया शुभारम्भ
1 min read
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर विधानसभा के जबुना गांव में जल योजना का उदघाटन पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर दुर्गापुर नगर निगम की मेयर अनिंदिता मुखर्जी, दीपांकर लाहा, एमएमआईसी, जल विभाग दुर्गापुर नगर निगम सुजीत मुखर्जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गापुर-फरीदपुर प्रखंड के लोग दशकों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को बार-बार सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए बीते विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती से दिल से गुहार लगाई । उस समय विधायक ने वोट के बाद जल्द ही इस गांव की पानी की समस्या का समाधान करने का वादा किया था। जबुना गांव का लंबे समय से प्रतीक्षित अंत इसी जल योजना के माध्यम से हुआ । जिससे स्थानीय लोग स्वाभाविक रूप से खुश हैं। इस संदर्भ में विधायक ने कहा कि इस गांव की लंबे समय से चली आ रही समस्या पानी की किल्लत है।
चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने कहा था कि पानी नहीं तो वोट नहीं। उस समय उन्होंने कहा था कि चुनाव में जीत हो या हार पानी की किल्लत दुर करुंगा। उन्होंने कहा कि वह ग्रामवासियों के कर्ज से मुक्त हो गया हूं। क्योंकि जमुना गांव में लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो गया। उन पर भरोसा करने के लिए वह इस गांव के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।