Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

भाजपा छोड़ने वाले विधायकों के खिलाफ पार्टी सख्त, शुभेंदु अधिकारी ने भेजा कारण बताओ नोटिस


कोलकाता । बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद बीते दो दिनों में दो भाजपा विधायकों के सत्तारूढ़ टीएमसी में शामिल होने के बाद पार्टी की चिंताएं बढ़ा दी है। इसके मद्देनजर भाजपा दलबदल करने वाले विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है। इसी क्रम में बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पाला बदलने वाले दोनों विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। दोनों से सात दिनों के भीतर इस पर जवाब मांगा गया है। दोनों विधायकों को लिखे पत्र में कहा है कि अगर सात दिनों में जवाब नहीं आता है तो यह समझा जाएगा कि आप भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल हो गए हैं। उसके बाद पार्टी की ओर से आगे का कदम उठाया जाएगा। वहीं शुभेंदु ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करते हुए कहा कि दोनों विधायकों को नोटिस भेजा गया है । संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनकी सदस्यता रद करने की मांग को लेकर उचित कानूनी कदम उठाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी कहा है कि दलबदलु विधानकों के खिलाफ पार्टी उचित कदम उठाएगी। आपको बता दें कि सोमवार को बांकुड़ा के विष्णुपुर से विधायक तन्मय घोष और मंगलवार को उत्तर 24 परगना के बागदा से विधायक विश्वजीत दास भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए थे। इससे पहले जून में वरिष्ठ नेता मुकुल राय भी पार्टी छोड़ वापस तृणमूल में शामिल हो गए थे। मई में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से भाजपा के तीन विधायक तृणमूल में शामिल हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *