लापता हुए 7 साल का बच्चा सौरव बाउरी का शव पाए जाने से इलाके में सनसनी

ग्रामीणों ने पुलिस वालों के साथ हंगामा करते हुए जताया अपना आक्रोश
अंडाल । बीते बुधवार को लापता 7 वर्ष का बच्चा सौरव बाउरी का शव रविवार माधवपुर बाउड़ी पाड़ा में पाया गया।जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर डीसीपी अभिषेक गुप्ता, अंडाल थाना और पांडवेश्वर थाना प्रभारी घटना की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान खोजी कुत्तों के जरिए कुछ सुराग ढूंढने की कोशिश की जा रही है। जिससे पता लग सके कि आखिर इस 7 साल के बच्चे की दुश्मनी किससे थी और इस बच्चे को इतनी बेरहमी से किसने मारा। लेकिन इस बीच इस घटना से ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सनद रहे कि बीते शुक्रवार को 7 साल का बच्चा सौरव बाउड़ी के लापता होने की सूचना अंडाल थाना में दी गई थी। बच्चे के परिजन समेत ग्रामीणों ने अंडाल थाना का घेराव कर गुमशुदा बच्चे को ढूंढने की मांग की थी। लेकिन पुलिस प्रशासन उस बच्चे को सही सलामत ढूंढने में असफल रही। रविवार उस बच्चे का शव माधवपुर बाउड़ी पाड़ा से पाया गया।