हीरापुर थाना में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
1 min read
बर्नपुर । आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक अग्निमित्रा पाल रविवार हीरापुर थाना में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सनद रहे कि बीते दिनों महुआ मोइत्रा द्वारा मां काली पर दिया गया विवादित बयान से हिन्दू समाज काफी दुखी हुआ है। इसी के खिलाफ अग्निमित्रा पाल ने हीरापुर थाना में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। राज्य प्रशासन से उनको गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है इसमें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल है। टीएमसी इस तरह के बयानों के जरिए राज्य में एक विशेष समुदाय को संदेश देना चाहती है कि हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने पर भी उनके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की जाएगी। ऐसे करके वह 30 फीसदी वोट बैंक का समर्थन अपने तक रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सायनी घोष ने भी देवादीदेव महादेव का अपमान किया था। तृणमूल कांग्रेस के करीबी समझे जाने वाले कवि ने भी महादेव का अपमान किया था। लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जबकि ममता बनर्जी नुपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवा देती है। अग्निमित्रा पाल ने कहां जब तक महुआ मौईत्रा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती और उनको गिरफ्तार नहीं किया जाता है। भाजपा का यह आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर पवन सिंह, सुब्रत मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।