राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ ने लगाया रक्तदान, नेत्र व मधुमेह जांच शिविर
1 min read
आसनसोल । आसनसोल के एनएस रोड स्थित मां दुर्गा नर्सिंग होम परिसर में रविवार राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ की ओर से रक्तदान, नेत्र जांच एवं मधुमेह जांच शिविर लगाया गया। शिविर के आयोजन में लायंस क्लब ऑफ आसनसोल उदयन तथा मां दुर्गा नर्सिंग होम का सहयोग रहा। इस संदर्भ में राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ के सचिव छायस चौहान ने कहा कि कई लोग नेत्र जांच के लिए आए।उन्होंने कहा कि इन दिनों मोबाइल फोन के उपयोग में वृद्धि के कारण लोगों की आंखों में विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ मधुमेह को रोकने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं नेत्र जांच में 29 एवं मधुमेह जांच में 10 लोगों ने जांच कराया।
इस मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, पवन गुटगुटिया, राष्ट्रीय मारवाड़ी सेवा संघ के अध्यक्ष पंकज संतोड़िया, ट्रेजर रौनक जालान, दीपक दीवान, बृज किशोर, साकेत अग्रवाल, सुमित जालान, रूपेश शर्मा, आनंद अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, श्याम शर्मा, रवि पटवारी, संजय अग्रवाल, संजय डालमिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।