हेल्प फॉर सीतारामपुर ऑनलाइन ग्रुप ने दिशा के असहाय 10 बच्चों को पढ़ाई और शाम के नाश्ते की जिम्मेदारी ली

कुल्टी । सीतारामपुर के लच्छीपुर स्थित दिशा में हेल्प फॉर सीतारामपुर ऑनलाइन ग्रुप का दूसरा प्रोजेक्ट ‘जागरण’ शुरू हुआ। उस समूह के मुख्य प्रवर्तक हजारों मील दूर अमेरिका में रहने वाले सबसे कुशल भारतीय मुल के लोग हैं। उनमें से एक पॉल उपाध्याय हैं और देवव्रत दास, मेयर बिधान उपाध्याय और पार्षद अनिमेष दास के बड़े भाई हैं। मेयर बिधान उपाध्याय ने इस योजना का उदघाटन किया। मेयर के अलावा पार्षद अनिमेष दास, पार्षद जाकिर हुसैन और नियामतपुर थाना के आईसी अखिल मुखर्जी भी मौजूद थे। इसके अलावा कई शुभचिंतक सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न समाज सेवी संगठनों के प्रतिष्ठित व्यक्ति तथा संगठन के स्वयंसेवक मौजूद थे। बिधान उपाध्याय ने कहा कि पॉल उपाध्याय जैसे लोग विदेश से भी बंगाल के लिए इतनी मानवता दिखा रहे हैं। यह दुर्लभ है।
इस योजना में मुल समाज से निराश्रित एवं वंचित कुल 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। आज से उनकी पढ़ाई और शाम के नाश्ते की सभी जिम्मेदारी जागरण की होगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य न केवल परीक्षा में अंक प्राप्त करना नहीं है। बल्कि अनुशासन, मानवता, उचित दृष्टिकोण और शिष्टाचार जैसे गुण छात्र इस माहौल से सीखना है।