जिला में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, इस बार कोरोना की तीब्रता पहले से कम
1 min read
आसनसोल । एक बार फिर से पूरे बंगाल के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिला में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। इस संदर्भ में पश्चिम बर्दवान जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सैयद मोहम्मद यूनुस ने बताया कि हाल के दिनों में कोरोना का ग्राफ बढ़ा है और रोज पहले के मुकाबले ज्यादा कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बार कौरोना बीमारी की तीव्रता इतनी ज्यादा नहीं है। लेकिन फिर भी जिस तरह से लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी मास्क नहीं पहन रहे हैं और सभी प्रकार के धार्मिक हो या राजनीतिक या अन्य कोई अनुष्ठान किए जा रहे हैं। उस पर भी उन्होंने चिंता जताई। बच्चों में कोरोना के असर पर डॉ. सैयद मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बच्चों में भी करना पाए गए है। लेकिन उनमें बीमारी की तीव्रता कम है।







