शहीद दिवस को सफल करने के लिए निकाली गई रैली
बर्नपुर । टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के आह्वान पर 21 जुलाई को कोलकाता धर्मतला में शहीद दिवस का आयोजन किया गया है। इसे पहले टीएमसी द्वारा पूरे राज्य के साथ-साथ आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में भी सभाएं आयोजित की जा रही है। रैलियां निकाली जा रही है। तृणमूल कांग्रेस की पहल पर बर्नपुर क्षेत्र के हीरापुर में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में टीएमसी नेता अशोक रुद्र, लक्ष्मण ठाकुर, प्रबोध राय, राकेश शर्मा, गुरमीत सिंह, सहित कई टीएमसी कार्यकर्ता और आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के समर्थक मौजूद थे। आसनसोल दक्षिण शहर तृणमूल कांग्रेस की तरफ से निकली इस रैली में शामिल अशोक रुद्रा ने कहा कि टीएमसी नेत्री ममता बैनर्जी के आह्वान पर कोलकाता के धर्मतला में शहीद दिवस मनाया जाएगा। ममता बनर्जी ही मुख्य वक्ता होंगी। उन्होंने सभी टीएमसी कर्मियों और समर्थकों से 21 जुलाई को कोलकाता जाने को कहा ताकि वह ममता बनर्जी के उपदेशों को सुन सकें तथा वापस आकर उन पर अमल कर सकें। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण ठाकुर के नेतृत्व में निकली इस रैली का उद्देश्य 21 जुलाई की सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।