आसनसोल रेल मंडल को ‘चल वैजयंती द्वितीय शील्ड’से नवाजा गया
आसनसोल । राजभाषा विषयक क्षेत्र में आसनसोल रेल मंडल के लिए आज का दिन बड़ा ही विशिष्ट रहा क्योंकि राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार की दिशा में सकारात्मक सक्रियता के आलोक में ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बर्नपुर ने लगातार दूसरी बार आसनसोल रेल मंडल को ‘ चल वैजयंती द्वितीय शील्ड’ से सम्मानित किया। मंडल की ओर से ब्रजेश कुमार त्रिपाठी अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी- अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 और राजभाषा अधिकारी डाॅ. मधुसूदन दत्त ने निदेशक प्रभारी इस्को-सह-अध्यक्ष /नगरकास बृजेन्द्र प्रताप सिंह के कर-कमलों से संबंधित शील्ड और प्रमाण-पत्र ग्रहण किया। इसी अवसर पर राजभाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए मनीष रंजन /यातायात निरीक्षक/सीतारामपुर मेन सेक्शन को भी राजभाषा विषयक ‘विशिष्ट सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपर मुराधि – अपर मंरेप्र. – 2 श्री त्रिपाठी और राधि डा.दत्त ने मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा के समक्ष नराकास के उक्त उपविजेता शील्ड और प्रमाण-पत्र को उल्लिसित भाव से प्रस्तुत किया। मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने राजभाषा टीम की सक्रियता और समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह टीम आगे और भी बेहतर करेगी। श्री शर्मा ने श्री मनीष रंजन यातायात निरीक्षक को भी बधाई दी और भरपूर सराहना की। राजभाषा के क्षेत्र में इस विशिष्ट उपलब्धि को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों में हर्ष का भाव है।