24 जुलाई को आसनसोल में खुलेगा नॉटी मल्टीब्रांडेड इनरवेयर शोरूम

आसनसोल । आगामी रविवार यानी 24 जुलाई को आसनसोल के आश्रम मोड़ शनि मंदिर के विपरीत नॉटी नामक एक मल्टी ब्रांडेड इनरवेयर एंड एपरेल शोरूम का उदघाटन किया जाएगा। इस संदर्भ में शोरूम के मालिक शरद कुमार संतोरिया ने बताया कि 24 जुलाई को आश्रम मोड स्थित शनि मंदिर के विपरीत बैंक ऑफ बड़ौदा के पास नॉटी नामक एक शोरूम का उदघाटन किया जाएगा। जहां पुरुषों महिलाओं और बच्चों के लिए इनरवेयर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि आसनसोल में खुलने वाला यह पहला शोरूम होगा जहां विभिन्न ब्रांडों के इनरवेयर उपलब्ध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस शोरूम की खासियत यह होगी कि यहां महिलाओं के लिए महिला स्टाफ और पुरुषों के लिए पुरुष स्टाफ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यहां काफी वाजिब मूल्य में विभिन्न ब्रांड की एक से बढ़कर एक इनरवेयर उपलब्ध होंगे।