उषाग्राम दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुआ श्रीश्री रविशंकर जी महाराज का भव्य कीर्तन

आसनसोल । उषाग्राम दुर्गा मंदिर के प्रांगण में श्रीश्री रविशंकर जी महाराज का भव्य कीर्तन और सत्संग का आयोजन किया गया। सावन के महीने में धुमधाम से शिवपुजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित हुए। शिवपुजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बंटी कपुर, विद्या सिंह, उषाग्राम दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, मंदिर के कार्यकर्त्ता देवनाथ गिरी, जानी मेहता, सुनील असरानी, शशि तिवारी तथा रांची से आए प्रफुल पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।